पहले वकील व जज दोनों समय देते थे राम बालक मिश्र, पूर्व चेयरमैन, उत्तर प्रदेश बार काउंसिल पहले वकील व जज दोनों समय देते थे अब वह प्रथा खत्म हो गयी है। हर दिन सुनवाई के लिए ज्यादा मुकदमे लगाये जाते हैं। इस वजह से मुकदमों का निस्तारण नहीं हो पाता और अनैतिकता बढ़ती है। तमाम मुकदमे ऐसे भी होते हैं जिनमें केवल एक पक्ष आता है। |